Dumana Jammu Tawi, Jammu & Kashmir
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन महाराजा हरिसिंह एग्रीकल्चर कॉलेजिएट स्कूल नागबनी जम्मू में 1जे एण्ड के नेवल युनिट श्रीनगर के कमान अधिकारी कैप्टन इंडियन नेवी श्रीयुत् कपिल शर्मा जी के आदेशानुसार एन.सी.सी.नौसेना के केडेट्स, विद्यालय के केडेट्स के अभिभावकों, प्राचार्या व शिक्षक वर्ग तथा एन. सी.सी.अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर अजय भारती शर्मा के निर्देशन में दिनांक २१जून२०२२ को प्रातः ८-९बजे विधिवत् संपन्न हुआ।
Maharaja Harisingh Agricultural Collegiate School A Unit of DAV College Trust and Management Society P.O.-Domana, Tawi, Jammu-181206 Phone: 0191-2604342, 2604113. E-mail:mhacnagbani@yahoo.com, principalmhacnagbani@gmail.com